विधायक से मुलाकात के दौरान दाल-चावल खाते दिखे लालू, तस्वीर वायरल
चारा घोटाले में मुख्य आरोपी के तौर पर झारखंड जेल में सजा काट रहे हैं लालू प्रसाद यादव
इन दिनों रांची के रिम्स अस्पताल में 15 से ज्यादा बीमारियों का इलाज करा रहे हैं लालू यादव
लालू प्रसाद यादव से मिलने रिम्स पहुंचे थे जगदीशपुर से विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीर में दाल-चावल खाते दिखाई दे रहे हैं दोनों ही नेता
चारा घोटाले में मुख्य आरोपी के तौर पर झारखंड जेल में सजा काट रहे लालू प्रसाद यादव की एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। इसमें वे दाल-चावल खाते दिखाई दे रहे हैं। बता दें कि लालू यादव इस समय अस्पताल में भर्ती हैं। वायरल हो रही तस्वीर भी अस्पताल में ही ली गई है।
दरअसल लालू प्रसाद यादव को इस समय 15 से ज्यादा बीमारियों के इलाज के लिए रांची के रिम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल में होने के चलते हर शनिवार वह तीन लोगों से मुलाकात कर सकते हैं।
ऐसे में बीते शनिवार बिहार के जगदीशपुर से विधायक राम विशुन सिंह उर्फ लोहिया लालू से मिलने अस्पताल पहुंचे थे। इस मुलाकात के बाद से ही सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें विधायक और लालू प्रसाद दाल-चावल और सब्जी का आनंद लेते हुए दिख रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, लगभग 45 मिनट तक चली मुलाकात के खत्म होने के बाद विधायक ने अस्पताल से बाहर आकर मीडिया से अंदर हुई बातों का जिक्र किया। विधायक ने बताया कि लालू पटना में आई बाढ़ और उससे फैली बीमारियों को लेकर चिंतित हैं।
उन्होंने पार्टी को विधानसभा उपचुनाव में पूरी ताकत लगाकर जीतने का संदेश दिया है। साथ ही आगामी झारखंड विधानसभा चुनावों में महागठबंधन कर जीत हासिल करने को पक्का बताया है।
विधायक बीमार का हाल-चाल लेने गए थे या…
अस्पताल में विधायक राम विनुश सिंह और लालू प्रसाद यादव की मुलाकात की यह तस्वीर वायरल हो रही है। इसमें दोनों दाल-चावल खाते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस बारे में चर्चा कर रहे हैं। यूजर्स का कहना है कि विधायक बीमार का हाल-चाल लेने गए थे या दाल-चावल खाने…। तस्वीर में तो लालू प्रसाद यादव स्वस्थ दिख रहे हैं।