विवाह की पहली रात दुल्हन की बातें सुन हैरान रह गया दूल्हा, सच जान पैरों तले खिसकी जमीन

: 3 दिन पूर्व मंगलवार को विवाह बंधन में बंधे एक नवविवाहिता जोड़े की शादी टूटने के कंगार पर पहुंचने का समाचार है। शादी के टूटने का कारण नवविवाहिता द्वारा शादी के बाद पहली ही रात अपने पति के साथ विवाह से पहले के संबंधों का खुलासा करना बताया जा रहा है। 

 

जानकारी के अनुसार नवांशहर के गीता भवन बाजार में स्थित एक ज्यूलर्ज जिसका बेटा कनाडा का सिटीजन है की संगाई करीब 8 महीन पहले थाना मुकंदपुर के पास पड़ते एक गांव की युवती के साथ हुई थी जबकि शादी गत दिवस मंगलवार को नवांशहर के एक पैलेस में सपन्न हुई थी। बताया जाता है कि शादी से पूर्व उक्त युवती द्वारा अपने होने वाले ससुराल परिवार के साथ न केवल साथ-साथ शॉपिंग की, बल्कि विवाह से पहले फोटो शूट भी किया गया था। शादी के बाद नवविवाहित जोड़े को एकांत माहौल देने के लिए नवांशहर के बंगा रोड स्थित एक होटल में कमरा बुक करवाया गया था। 

 

बताया जाता है कि होटल में पहली रात ही युवती द्वारा अपने पति से अपने 8 वर्ष पूर्व के पे्रम संबंधों का खुलासा किए जाने पर उसका पति भड़क गया और इस दौरान होटल के कमरे में हुई नोक-झोक के दौरान कुछ तोडफ़ोड़ भी हुई, जिस पर होटल कर्मचारियों ने पुलिस को सूचित किया। इस दौरान विवाहित लड़के तथा लड़की की ओर से भी अपने-अपने परिजनों को फोन कर दिया गया। जिसके उपरान्त मामला पुलिस के पास पहुंचने के बाद दोनों पक्षों को वीरवार को बुलाया गया था, परन्तु बात सिरे न चढऩे पर आज फिर से दोनों पक्ष थाना सिटी में अपनी-अपनी पंचायत के साथ मौजूद थे। 

 

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से शादी तोडऩे का निर्णय लिया गया है तथा शादी में एक दूसरे पक्षों को दिए सामान की वापसी संबंधी बातचीत चल रही है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि युवती के परिजनों कहना है कि उन्हें उनकी बेटी के दोस्ताना सबंधी कोई जानकारी नहीं थी। समाचार लिखे जाने तक दोनों पक्षों के लोग व पंचायत थाना सिटी में मामले को सुलझाने में लगे हुए थे। बताया जाता है कि युवती का दोस्त हॉलैंड का सिटीजन है।

Leave a Reply