विश्वास से मिलने पहुंचे कपिल, AAP नेताओं से पूछे कुछ सवाल

नई दिल्ली: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और सत्येंद्र जैन को आड़े हाथों लेने वाले दिल्ली के पूर्व मंत्री कपिल मिश्रा ‘आप’ के वरिष्ठ नेता कुमार विश्वास से मिलने पहुंचे। कपिल ने विश्वास को सत्येंद्र जैन के घोटालों के सबूत सौंपने का दावा किया। उन्होंने पार्टी व सरकार के अंदर हुए घोटालों पर चुप बैठे नेताओं और विधायकों से पूछते कि अन्ना आंदोलन में जिन 10 केंद्रीय मंत्रियों के इस्तीफे हम सबने मांगे क्या वो केवल सत्ता हासिल करने के लिए बोला गया जुमला था? उन्होंने पूछा कि क्या शीला दीक्षित और कांग्रेस के अन्य नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ सबूत आपने अपनी आंखों से देखे थे, इस्तीफा मांगने से पहले।

कपिल ने केजरीवाल पर लगाए थे कई आरोप
कपिल ने इस तरह के कई सवाल पूछने के बाद कहा कि वो इनके जवाब का इंतजार कर रहे हैं। कपिल को मंत्रिमंडल से हटाए जाने के बाद उन्होंने अरविंद केजरीवाल पर सत्येंद्र जैन से 2 करोड़ कैश लेने का आरोप लगाया था। इसके बाद उन्होंने केजरीवाल पर फर्जी कंपनियां बनवाकर हवाला के जरिए ब्लैक मनी को व्हाइट करने का आरोप लगाया था। साथ ही दिल्ली के 400 करोड़ के वाटर टैंकर स्कैम में भी केजरीवाल और उनके 2 करीबियों की भूमिका पर सवाल उठाए थे। कपिल ने अपने इन आरोपों के आधार पर एसीबी और सीबीआई में केस भी दर्ज कराए हैं।

Leave a Reply