विश्व कप में बेहद अहम होंगे शुरुअाती मैच : मदनलाल
नई दिल्ली । पूर्व क्रिकेटर मदन लाल का मानना है कि विश्व कप में भारतीय टीम को अगर जीत हासिल करनी है तो उसे बेहतर शुरुआत करनी होगी। विश्व कप में भारतीय टीम का पहला मुकाबला 5 जून को दक्षिण अफ्रीका के साथ होगा। 1984 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे मदन लाल ने कहा, 'हमारी टीम अच्छी है, संतुलित है। कई बड़े खिलाड़ी हैं, जो अकेले मैच निकाल सकते हैं लेकिन इन सबके बीच सबसे अहम होगा लय हासिल करना। शुरुआत पर बहुत कुछ निर्भर करेगा। हम शुरुआती मैचों में कैसा प्रदर्शन करते हैं इस पर हमारा आगे का भविष्य निर्भर करेगा।'
मदनलाल ने कहा कि टीम इंडिया को अपने शुरुआती चार मैचों में से कम से कम तीन में जीत हासिल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, ‘इस बार प्रारुप ऐसा है, जिसमें सभी टीमों का सामना एक दूसरे से होगा। यह अच्छा है, लेकिन गौर करने वाली बात यह है कि भारत के शुरुआती चार मैच ही सबसे अहम हैं। पहले मैच में ही उसके सामने दक्षिण अफ्रीका है।
उसके बाद ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान से मुकाबले हैं। ये सभी भी दावेदार के तौर पर मैदान पर उतर रहे हैं। अगर हमने शुरुआती चार में से ही दो मैच गंवा दिए तो दबाव हमारे ऊपर बढ़ जाएगा। इस दबाव से बचने की जरूरत होगी। टीम को पूरी ताकत के साथ शुरुआती मैचों में उतरने की जरूरत है। बाद में आप खिलाड़ियों को फिट रखने के लिए उन्हें रोटेट करने की भी सोच सकते हैं।
मदन लाल ने कहा कि टीम इंडिया का चैंपियन बनना गेंदबाजों के प्रदर्शन पर भी निर्भर करेगा।
उन्होंने कहा, 'इंग्लैंड के हालात आमतौर पर तो गेंदबाजों के अनुकूल होते हैं, पर पिछले कुछ समय में यही देखने को मिला है कि वहां की पिचों पर भी काफी रन बन रहे हैं। इसके बावजूद गेंदबाजों की भूमिका कम नहीं हुई है। खासकर तेज गेंदबाजों की। हमारे पास भी तीन अच्छे तेज गेंदबाज हैं। तीनों की अपनी खासियत है। इन तीनों का बेहतर प्रदर्शन करना जरुरी होगा।