विश्व चैलेंज जिम्नास्टिक में उतरेगी भारतीय टीम 

नई दिल्ली । एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता आशीष कुमार के नेतृत्व में तीन सदस्यीय भारतीय टीम क्रोएशिया के ओसिजेक में 23 से 26 मई तक होने वाले दूसरे विश्व चैलेंज कप सीरीज जिम्नास्टिक टूर्नामेंट में भाग लेगी। भारतीय टीम में आशीष के अलावा राकेश कुमार और श्रद्धा तालेकर भी शामिल हैं। इस टूर्नामेंट में आशीष पुरूष वर्ग में चार स्पर्धाओं फ्लोर, वाल्ट, पैरलल बार्स और होरिजेंटल बार्स में भाग लेंगे जबकि राकेश रिंग्स, पैरलल बार्स और होरिजेंटल बार्स में भाग लेंगे। वहीं श्रद्धा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदार्पण करेगी। वह अनईवन बार्स, बीम और फ्लोर में भाग लेगी।

Leave a Reply