वैंटीलेटर पर दाऊद, गिन रहा अंतिम सांसें
कराची: भारत का दुश्मन दाऊद इब्राहिम अपनी जिंदगी की अंतिम सांसें गिन रहा है। सूत्रों के हवाले से मिली खबर के मुताबिक दाऊद इब्राहिम के ब्रेन ट्यूमर का ऑप्रेशन फेल हो गया है और वह वैंटीलेटर पर है।
करीब 20 दिन पहले दाऊद इब्राहिम को पैरालाइसिस का अटैक आया था। इस अटैक के बाद दाऊद के शरीर के दाएं हिस्से ने पूरी तरह से काम करना बंद कर दिया था। अटैक के वक्त दाऊद अपने घर में ही था। पैरालाइसिस अटैक के बाद से ही छोटा शकील लगातार दाऊद की सेवा में लगा है। गत 22 अप्रैल को दाऊद के ब्रेन ट्यूमर का ऑप्रेशन कराची में हुआ। पाकिस्तान के सबसे बड़े सर्जन ने यह ऑप्रेशन किया था लेकिन फिर भी ऑप्रेशन सफल नहीं हो पाया।