शादी के नाम पर 13 महिलाओं को ठगने वाला गिरफ्तार

महाराष्ट्र के नालासोपारा पुलिस ने एक ऐसे शातिर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जिसने मैट्रिमोनियल वेबसाइट द्वारा 13 महिलाओं को धोखा दिया और उनसे 25 लाख रुपए ठग लिए.

कृष्णा चंद्रसेन देवकाटे(30) सिर्फ 40 वर्ष और अधिक उम्र की तलाकशुदा और विधवा औरतों को मैट्रिमोनियल वेबसाइट द्वारा संपर्क करता था.

एक शिकायतकर्ता पीड़िता ने पुलिस को बताया था कि आरोपी की गाड़ी (MH 02 EK 6618) पर "क्षितिज (Kshitij)" नाम चिपका हुआ था, इसी सुराग की बुनियाद पर पुलिस आरोपी तक पहुंच पाई. आरोपी शादीशुदा है और उसके बेटे का नाम क्षितिज है.

बोरीवली, वसई, नाला सोपारा, ठाणे, पुणे और दूसरे शहर से इस आरोपी ने पीड़ितों को ठगा है. अभी तक केवल 13 महिलाओं ने सामने आकर आरोपी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है, पुलिस अनुमान लगा रही है कि और भी पीड़ित महिलाएं सामने आ सकती हैं.

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी पीड़िताओं को झूठ बोलता था कि वह एक कॉर्पोरेट कंपनी में काम करता है और उसकी सैलरी 3 लाख (हर महीने) है. साथ ही वह महंगी गाड़ियों के साथ फोटो खींच कर पीड़ितों को भेजता था ताकि पीड़िताओं को बता सके कि वह आर्थिक रूप से काफी अच्छा है.

Leave a Reply