शिमला नगर निगम में 10 साल पूरा करने वाले कर्मचारियों को मिलेगा एरियर

हिमाचल प्रदेश के नगर निगम शिमला में देरी से पक्के हुए 101 कर्मचारियों को एरियर मिलेगा. नगर निगम शिमला ने इसकी तैयारी पूरी कर ली है. निगम ने उन सभी कर्मचारियों की लिस्ट तैयार कर ली गई है, जो देरी से पक्के हुए थे.

एरियर पाने वाली सूची में नगर निगम हेल्थ विभाग के करीब 61 कर्मचारी हैं, जबकि 40 कर्मचारी आईपीएच विभाग के हैं. कोर्ट के आदेशों के बाद निगम ने यह निर्णय लिया है. एक माह में इन सभी कर्मचारियों को एरियर का लाभ मिलना शुरू होगा. इसमें दो या तीन किश्तों में निगम इनका पूरा बकाया पैसा अदा कर देगा.

हालांकि अभी रोड एंड बिल्डिंग डिपार्टमेंट में भी कई कर्मचारी ऐसे हैं, जिन्हें इसका लाभ नहीं मिला है. अब वह कर्मचारी भी इसकी डिमांड कर रहे हैं. म्यूनिसिपल वर्कर फेडरेशन के चेयरमैन राम कुमार ने बताया कि निगम ने 101 कर्मचारियों की लिस्ट तैयार की है. इन कर्मचारियों को एरियर का लाभ नहीं मिल पाया था.

उन्होंने बताया कि उस समय सरकार की पॉलिसी के अनुसार कई कर्मचारी 10, 9 व 8 वर्ष में नियमित किए जाने थे, मगर उन्हें निगम ने 4 से 5 साल बाद रेग्युलर किया. इस दौरान चार साल बाद रेग्युलर होने के बाद उस समय उन्हें यह लाभ नहीं मिल पाया था, मगर अब निगम कोर्ट के आदेशों के बाद सभी कर्मचारियों को यह लाभ देगा.

उन्होंने बताया कि इसमें करीब डेढ़ करोड़ रुपए का खर्च आएगा. उन्होंने निगम पदाधिकारियों का आभार प्रकट करते हुए यह मांग की है कि रोड एंड बिल्डिंग विभाग में तैनात कर्मचारियों को भी यह लाभ जल्द दिया जाए.

Leave a Reply