सऊदी अरब में कपड़ों की सेल, औरतें हुईं बेकाबू
शॉपिंग स्टोर्स में लगी सेल के दीवाने आपको दुनिया के हर कोने में मिल जाएंगे। सऊदी अरब में इस दीवानगी के आलम का ऐसा विडियो सामने आया कि वायरल हो गया। यहां शॉपिंग मॉल के एक डिपार्टमेंट स्टोर में कपड़ों की सेल लगी थी। सस्ते दामों में कपड़े खरीदने के लिए बुर्के में लिपटीं दर्जनों औरतें स्टोर पहुंची और बेकाबू हो गईं।
विडियो में दिख रहा है कि किस तरह ये औरतें चटख रंग की स्कर्ट्स और टी-शर्ट्स जैसे पसंदीदा कपड़ों पर झपट रही हैं ताकि कोई और उन्हें न पा सके। उनकी इस छीनाझपटी में हैंगर्स पर ऐसा वजन पड़ा कि कपड़ों की 2 रैक्स जमीन पर आ गिरीं। फिर भी औरतों की दीवानगी कम नहीं हुई। वे जमीन पर पड़े कपड़े उठाने को दौड़ पड़ीं।
इस आलम पर शॉप का सिक्यॉरिटी गार्ड और वहीं पास खड़ा लड़का अपनी हंसी नहीं रोक पाए और यह भी कैमरे में कैद हो गया। इस दौरान स्टोर में कुछ दूसरी औरतें भी थीं जो चुपचाप खड़ी इस पूरी छीनाझपटी को देख रही थीं। यह विडियो किस स्टोर का है यह क्लियर नहीं है। इसे बुधवार सुबह ही LiveLeak वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।