सड़क हादसे का शिकार हुआ पूर्व तैराकी चैंपियन
चेन्नई । पूर्व स्वर्ण पदक विजेता तैराक एम बी बालाकृष्णन की यहां एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी। बालाकृष्णन ने दक्षिण एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। बालाकृष्णन के नाम 50 मीटर बैकस्ट्रोक का राष्ट्रीय रिकार्ड भी है। वह अपने दोस्त के साथ दुपहिया गाड़ी पर कोयमबेडु से वापस आ रहे थे तभी उनकी गाड़ी एक लॉरी से टकरा गयी। पुलिस के अनुसार इस हादसे में बालाकृष्णन की लॉरी के नीचे आने से दर्दनाक मौत हो गयी। वह 29 वर्ष के थे। उनहोंने 2007 गुवाहाटी राष्ट्रीय खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने जुलाई 2010 में सीनियर राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 50 मीटर बैकस्ट्रोक में राष्ट्रीय रिकार्ड बनाया था। बालाकृष्णन ने दक्षिण एशियाई खेलों में 100 मीटर और 200 मीटर बैकस्ट्रोक में भी स्वर्ण पदक जीते हैं। उनके निधन पर खेल जगत ने शोक जताया है।