‘सरकार के पास लाठी है तो जाटों के पास भी डंडे हैं’

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष यशपाल मलिक ने शनिवार को कहा कि अगर सरकार ने धरनों पर बैठे जाटों से किसी भी प्रकार की छेडछाड़ की तो प्रदेश के सभी सड़क और रेल मार्ग जाम कर दिए जाएंगे.

मलिक ने सरकार को सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सरकार के पास लाठी है तो उनके पास भी डंडे है, इसलिए सरकार शांतिपूर्ण धरना दिए जाटों को दबाने या डराने का प्रयास ना करे. मलिक शनिवार दोपहर जींद के गांव ईक्कस में अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति द्वारा जाट आरक्षण सहित 7 मांगों को लेकर दिए जा रहे धरने को संबोधित कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि 12 से जाट आंदोलन का स्वरूप बदलेगा और धरनों की संख्या बढ़ाई जाएगी. इस बार जाट आरक्षण की ये लड़ाई आखिरी सांस तक लडेंगे और अपना हक लेकर ही उठेंगे. 19 फरवरी को धरनों में बलिदान दिवस मनाया जाएगा.

यशपाल मलिक ने प्रदेश की मनोहर सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने जाटों के साथ तीन बार समझौता कर वायदा खिलाफी की. उनके पास हर रोज सरकार की तरफ से धरने उठाने के लिए संदेश आ रहे है.

Leave a Reply