सावधान: प्लास्टिक चावल के बाद अब बाजार में आई चीनी!

नई दिल्ली। देश में कई जगहों पर प्लास्टिक के अडें और प्लास्टिक के चावल बेचे जाने की अफवाह अभी थमी भी नहीं कि अब प्लास्टिक की चीनी बेचे जाने की अफवाह ने जोर पकड़ लिया है। जानकारी मुताबिक बंगलुरू शहर की कई किराना दुकानों पर प्लास्टिक की चीनी बेचे जाने की खबरें सामने आई हैं। यह खबर वायरल होने के बाद लोग अब संभलकर चीनी खरीद रहे हैं। इस मामले में हालांकि कोई ठोस सबूत नहीं मिले हैं मगर एहतियात के तौर पर खाद्य विभाग बाजार में निगाहें जमाए हुए है।

चावल से बनी गेंद का वीडियो हुआ था वायरल
आपको बतां दे कि उत्तराखंड का पाल परिवार बाजार से लाए हुए चावल का इस्तेमाल खाने के लिए कर रहा था। चावल के स्वाद में काफी फर्क महसूस होने के बाद परिवार को शक हुआ। इसके बाद चावल परखने के लिए परिवार ने एक प्रयोग करते हुए चावलों की एक गेंद बना डाली। चावल की एक गेंद दिखाई गई जिससे वे क्रिकेट खेल रहे हैं। चावल से बनी इस गेंद से खेलने वाला वीडियो काफी वायरल भी हुआ है जिसके बाद इस मामले को संज्ञान में लिया गया है।

Leave a Reply