सिर्फ 15,000 रुपए में मिल रहा है ‘iPhone X’, जानें कैसे!

अपनी 10वीं सालगिरह पर एपल ने iPhone- 8, 8+ और X लॉन्च किया है. एपल के इन नए फोन की कीमत पहले आए सभी iPhone से ज्यादा है. जहां iPhone 8 699 डॉलर, तो 8+ 799 डॉलर की शुरुआती कीमतों पर मिल रहा है. साथ ही लॉन्च हुई नई सीरीज iPhone X लगभग 999 डॉलर की कीमत के साथ बाजार में आएगा. वैसे, आपको ये जानकर हैरानी होगी कि चीन में एक महीने पहले ही iPhone की क्लोन कॉपी लॉन्च हो चुकी है और धड़ल्ले से बिक रही है.

लॉन्च के साथ ही मार्केट में आ जाता है क्लोन
डुप्लीकेट प्रोडक्ट बनाने में चीन हमेशा ही आगे रहता है. यही वजह है कि उसने पहले ही iPhone 8 और X का क्लोन बना लिया. iPhone लॉन्च होने के पहले लीक हुए फीचर को देख हूबहू कॉपी तैयार कर सस्ते दामों पर अब बेच रहा है. चीनी मार्केट के साथ-साथ ये भारत में कई वेबसाइट पर धड़ल्ले से बिक रहे हैं. पैकिंग और क्वालिटी के मामले में ये रियल iPhone जैसा ही है.

11000 रुपए में मिल रहा है 7 प्लस

क्लोन मार्किट आईफोन की ही नहीं बल्कि हर महंगे फोन के लॉन्च होने के पहले उसकी कॉपी तैयार करने में लग जाते हैं. कुछ वेबसाइट्स पर iPhone के क्लोन 10,000 से लेकर 18,000 रुपए तक बेचे जा रहे है.

मार्केट में अवेलेबल है इन मोबाइल की क्लोन कॉपी
एक वेबसाइट पर दिए एड के मुताबिक 10 हजार रुपए में आईफोन 7, 7+ और कल लॉन्च हुआ iphone 8 और X मिल रहा हैं. वैसे कुछ चाइनीज साइट्स पर इसकी कीमत 100 डॉलर यानी करीब 6,500 रुपए है

Leave a Reply