सीडी कांड में पत्रकार विनोद वर्मा 13 नवंबर तक न्‍यायिक हिरासत में

रायपुर। छत्तीसगढ़ की सियासत में भूचाल ला देने वाले सीडी कांड के मुख्य आरोपी पत्रकार विनोद वर्मा को मंगलवार को रायपुर की एक कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्‍हें 13 नवंबर तक के लिए न्‍यायिक हिरासत में भेज दिया गया। गौरतलब है कि आज उनकी पुलिस रिमांड खत्म हो गई थी। पेशी के दौरान कोर्ट परिसर में कड़ी सुरक्षा व्‍यवस्‍था की गई थी।

उधर, सीडी कांड में प्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री राजेश मूणत को घेरने वाली कांग्रेस ही अब बैकफुट पर नजर आ रही है। पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को दिल्ली में प्रदेश प्रभारियों की बैठक तो ली, लेकिन इसमें सीडी कांड पर चर्चा तक नहीं हुई। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष भूपेश बघेल भी दिल्ली में आला नेताओं को सीडी कांड की जानकारी देने पहुंचे थे, लेकिन उनको भी उल्टे पांव लौटना पड़ा।

 

यही नहीं, दुर्ग में कांग्रेस के किसान सम्मेलन में भी सीडी कांड को लेकर कांग्रेस के किसी बड़े नेता ने न तो सरकार को घेरा, न ही मंत्री राजेश मूणत पर हमला किया। दिनभर सीडी कांड पर बैकफुट पर रही कांग्रेस की युवा विंग ने शाम को सीडी का सच मानने से इनकार कर दिया।

 

Leave a Reply