सीबीआई की रेड से परेशान लालू ने देर रात तक की अपने वकील से चर्चा

लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के ठिकानों पर लगातार हो रही सीबीआई और ईडी की कार्रवाई के बीच बिहार की राजनीति में हलचल लगातार जारी है. शनिवार को पूरे दिन लालू के आवास पर गहमागहमी मची रही.

पूरे दिन लालू से मिलने राजद के नेता, मंत्री, आते रहे तो देर रात लालू प्रसाद के अधिवक्ता और अपर महाधिवक्ता चितरंजन सिन्हा भी लालू के आवास से निकले. रात के लगभग 11 बजे लालू के आवास से बाहर निकले उनके वकील ने बातचीत का कोई भी ब्योरा देने से इनकार कर दिया लेकिन राजद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सीबीआई छापेमारी के बाद लालू ने अपने वकील के साथ बंद कमरे में काफी देर तक क़ानूनी पहलुओं पर गंभीर विमर्श किया.

लालू के वकील से हुई इस मुलाकात के ठीक पहले ही राजद विधायक की बैठक के भी सोमवार को आयोजित की जाने की घोषणा की गई. मालूम हो कि शनिवार को ही ई़डी की टीम ने लालू की बेटी और राजद सांसद मीसा भारती और उनके पति शैलेष के दिल्ली स्थित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी. इस दौरान दोनों से ईडी की टीम ने आठ घंटे से भी ज्यादा वक्त तक पूछताछ की थी.

Leave a Reply