सुनंदा की रहस्यमयी मौत से नहीं उठा पर्दा, SIT को सौंपी रिपोर्ट
नई दिल्ली : पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की रहस्यमयी मौत पर अभी भी कोई निष्कर्ष नहीं निकल पाया है। जांच के लिए बनाए गए मेडिकल बोर्ड द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में इस रहस्यमयी मौत पर कुछ भी अंतिम रूप से नहीं कहा गया है। रिपोर्ट 2 हफ्ते पहले दिल्ली पुलिस की एसआईटी (विशेष जांच दल) को सौंपी गई है।
अमेरिका के फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (एफबीआई) से आई रिपोर्ट में भी हत्या का कारण बने जहर का पता नहीं चलने पर दिल्ली पुलिस की एसआईटी ने रिपोर्ट सुनंदा के शव का पोस्टमार्टम करने वाले एम्स के मेडिकल बोर्ड को सौंप दी थी। इसका भी कोई परिणाम नहीं आया तो मार्च 2016 में एसआईटी ने केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव को पत्र लिखकर नया मेडिकल बोर्ड बनाने की मांग की थी। एम्स का शव परीक्षण विभाग भी सुनंदा की मौत के पीछे का कारण नहीं पता लगा सका।
थरूर से हुई थी तकरार
17 जनवरी, 2014 की रात को एक पांच सितारा होटल के एक कमरे में 51 वर्षीय सुनंदा मृत मिली थीं। उनके मृत मिलने से एक दिन पहले थरूर के साथ तरार के प्रेम प्रसंग को लेकर उनकी उसके साथ ट्विटर पर तकरार हुई थी। सुनंदा की मौत के मामले में थरूर सहित कई व्यक्तियों से पूछताछ की गई थी।