सुषमा ने दावा- ‘मंगल’ पर भी फंसा हाे भारतीय तो बचा लाएंगे!

नई दिल्ली। विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ट्विटर पर काफी सक्रिय रहती हैं और उनसे की गई अपील और शिकायत पर वह जवाब भी देती हैं। बुधवार को एक व्यक्ति को मस्ती सूझी और उसने सुषमा से मदद की अपील करते हुए कहा कि वह मंगल ग्रह पर फंस गया है। विदेश मंत्री को इस शख्स का मजाक समझते देर नहीं लगी और उन्होंने भी चुटकी लेते हुए कहा कि अगर आप मंगल पर भी हैं तब भी भारतीय दूतावास आपकी मदद के लिए तैयार है।

मंगलयान-२ कब भेजा जाएगा?
दरअसल, अमरीका के शिकागो में रहने वाले करण सैनी ने ट्वीट किया था, 'सुषमा स्वराज, मैं मंगल पर फंस गया हूं, ९८७ दिन पहले मंगलयान से भोजन भेजा गया था, जो खत्म हो गया है। मंगलयान-२ कब भेजा जाएगा?' इस शख्स ने अपने ट्वीट में इसरो को भी टैग किया था। सुषमा अपने काम और हाजिर जबावी के लिए काफी लोकप्रिय है। अब ये उनकी सक्रियता या फिर लोकप्रियता का असर कहें कि पिछले दिनों कुछ पाकिस्तानी नागरिकों ने भी भारतीय वीजा के लिए सीधे उनसे अपील की थी, जबकि प्रक्रिया के तहत पहले उन्हें पाकिस्तान अधिकारियों से संपर्क करना चाहिए था। हालांकि, सुषमा ने इस अपील का सकारात्मक जवाब देते हुए उन्हें सही प्रक्रिया बताई थी।

Leave a Reply