सेकंड क्लास की बच्ची की कराटे सीखते वक्त स्कूल में मौत

ग्रेटर नोएडा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक नामी पब्लिक स्कूल में मंगलवार को कराटे सीख रही 7 साल की बच्ची की नाक में चोट लग गई। उसे अस्पताल में ऐडमिट कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई। बच्ची के परिजनों ने बिना पोस्टमॉर्टम कराए अंतिम संस्कार कर दिया और पुलिस से शिकायत नहीं की। ईकोटेक-3 थाना पुलिस को स्कूल बंद मिला।

ईकोटेक-3 थाने के एसएचओ अवधेश कुमार अवस्थी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित एक नामी पब्लिक स्कूल में गजल यादव (7) दूसरी कक्षा में पढ़ती थी। गजल के पिता एक एमएनसी में जनरल मैनेजर (ऑपरेशंस) हैं और ग्रेनो वेस्ट की स्टेलर जीवन सोसायटी में रहते हैं। मंगलवार दोपहर स्कूल में कराटे सीखने के दौरान गजल की नाक में चोट लग गई। काफी ब्लीडिंग होने के कारण उसकी हालत गंभीर हो गई और उसे ग्रेनो के कैलाश अस्पताल में ऐडमिट कराया गया। वहां डॉक्टर्स ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के मुताबिक, स्कूल मैनेजमेंट ने बच्ची के पैरंट्स को सूचना दी कि उसके पेट में दर्द है, तो पिता ने बच्ची को घर छोड़ने को कहा। स्कूल मैनेजमेंट ने बच्ची के अस्पताल में ऐडमिट होने की बात कही। पिता जब अस्पताल पहुंचे, तो डॉक्टर्स ने बच्ची की मौत की जानकारी दी। बच्ची की मौत की जानकारी मिलने पर बुधवार को पुलिस स्कूल पहुंची, तो स्कूल बंद मिला। वहां तैनात गार्ड कुछ नहीं बता रहे हैं। एसएचओ ने बताया कि स्कूल मैनेजमेंट को पुलिस से संपर्क करने को कहा गया है।

Leave a Reply