स्थानीय जनता के लिए भी परेशानी का सबब था अबु दुजाना: सेना अधिकारी

जम्मूकश्मीर में मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया पाकिस्तान नागरिक और लश्करतैयबा का आतंकवादी अबु दुजाना केवल कई हमलों में शामिल था बल्कि उसने स्थानीय लोगों को भी परेशान किया था. एक वरिष्ठ सेना अधिकारी ने ये दावा किया.

उन्होंने कहा कि दुजाना की मौत ने संगठन को हिला दिया है और अन्य आतंकवादियों को भी जल्द मार गिराया जाएगा. एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि दुजाना सभी की आंख की किरकिरी बन गया था और उसने लड़कियों को भी परेशान किया था.

श्रीनगर स्थित चिनार कोर के कोर कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल जे एस संधू ने पुलवामा जिले के अवंतीपुरा में संवाददाताओं से कहा, 'दुजाना बहुत ज्यादा ऑपरेशन में शामिल नहीं था, वो परेशानी का सबब ज्यादा था. वो आतंकी वारदात में नहीं बल्कि गुंडागर्दी में ज्यादा शामिल था. वो यहां केवल मजे़ ले रहा था. मैं इसे इस तरह से देखता हूं.'

उन्होंने कहा कि लेकिन लश्कर का नेतृत्व प्रभावित हुआ है और हम इस क्षेत्र में अन्य आतंकवादियों की तलाश जारी रखेंगे. संधू ने कहा कि हमारा उद्देश्य उन्हें जल्द से जल्द ख़त्म करना है. इस मौके पर पुलिस महानिरीक्षक कश्मीर मुनीर खान मौजूद थे.

 

लेफ्टिनेंट जनरल संधू ने कहा कि सुरक्षा बलों को मंगलवार तड़के पुलवामा के हाकरीपुरा में दो आतंकवादियों की उपस्थिति के बारे में सूचना मिली थी.

Leave a Reply