‘स्पेशल 26’ की तर्ज पर निकले थे ठगी करने, हो गई धुनाई
नई दिल्ली
फिल्म 'स्पेशल 26' तो आपको याद होगी जिसमें ठग सीबीआई ऑफिसर बनकर बिजनसमैन के घर रेड डालकर लाखों का सामान उड़ा ले जाते हैं। दिल्ली में कुछ इसी तरह की ठगी करने 6 लोग एक बिजनसमैन के घर पहुंचे, लेकिन उनकी सच्चाई पता चलते ही बिजनसमैन के परिवार ने उनकी जमकर धुनाई कर दी। पुलिस ने इन ठगों को गिरफ्तार कर लिया है।
ये 6 लोग दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में एक बिजनसमैन के घर आईटी अधिकारी बनकर रेड करने पहुंचे। लेकिन ठगी के अपने मंसूबे में वे सफल नहीं हो पाए और बिजनसमैन के परिवार ने उन्हें खूब पीटा।
इधर, बिजनसमैन का कहना है कि उनके साथ यह घटना पहले भी हो चुकी है। उन्होंने बताया, 'ऐसी ही घटना कुछ साल पहले भी मेरे साथ हो चुकी है और इसके बाद मैंने पुलिस सुरक्षा मांगी थी जिसे बाद में वापस ले लिया गया।'