हथियारबंद अपराधियों ने कैश वैन से लूटे 60 लाख रुपये, 3 सुरक्षाकर्मियों की मौत

बिहार में अपराधी बेखौफ हैं. रविवार को हाजीपुर में एक बड़े व्यवसायी की दिनदहाड़े हत्या के बाद सोमवार को राजधानी पटना के बाढ़ इलाके में अपराधियों ने एक बड़ी घटना को अंजाम देते हुए 60 लाख रूपये लूट लिये. हथियारबंद अपराधियों ने बाढ़ के बाघा टीला स्थित पंजाब नेशनल बैंक के गेट पर खड़ी कैश वैन को लूट कर इस घटना को अंजाम दिया.

अपराधियों ने कैश वैन की सुरक्षा में तैनात तीन सुरक्षाकर्मियों को भी गोली मार दी जिसमें दो की मौत घटनास्थल पर हो गईजबकि एक की मौत अस्पताल में  इलाजा के दौरान हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 8-9 की संख्या में बाइक पर सवार होकर आये अपराधियों ने पंजाब नेशनल बैंक के गेट के बाहर खड़ी कैश वैन को निशाना बनाया और 60 लाख रुपये लूट लिये. कैश वैन की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों नेे विरोध किया तो अपराधियों ने कई राउंड गोलियां चलाकर घायल कर दिया. इस वारदात में तीन सुरक्षाकर्मी की मौत हो गई.

ग्रामीण एसपी पारितोष दास (चार्ज में) का कहना है कि बैंककर्मियों ने सही समय पर सूचना नहीं दी. उन्होंने बयान देते हुए कहा कि गार्ड की मौत हार्ट अटैक से हुई है. घटना सुबह करीब साढ़े दस बजे की है.

लूट की घटना को अंजाम देते हुए सभी अपराधी हथियार लहराते हुए फरार हो गए. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर अपराधियों की धरपकड़ में जुट गई हैै. पुलिस मौके पर पहुंचकर पूरे मामले की जांच कर रही हैं.

Leave a Reply