हनीप्रीत को हरियाणा पुलिस ने दी चेतावनी

नई दिल्ली: बलात्कारी राम रहीम सिंह की करीबी और मोस्ट वांटेड हनीप्रीत लगातर पुलिस को चकमा दे रही है। पुलिस उसे पकडऩे के लिए देश के कई राज्यों समेत नेपाल में भी छानबीन कर चुकी है। हरियाणा पुलिस ने आज हनीप्रीत को चेतावनी देते हुए कहा कि वह सरेंडर कर दे नहीं तो उसे भगोड़ा घोषित कर दिया जाएगा। 

गौरतलब है कि 26 सितंबर को दिल्ली हाईकोर्ट ने हनीप्रीत की अग्रिम जमानत याचिका को खारिज कर दिया था। इस याचिका में कहा गया था कि पंजाब और हरियाणा के ड्रग्स माफिया उसके पीछे लगे हुए हैं और उसकी जान को खतरा है। हनीप्रीत ने दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। याचिका में हनीप्रीत ने कहा कि वह साफ सुथरी छवि की अकेली जीवनयापन करने वाली महिला हूं। मैं कानून का पालन करती हूं और डेरा सच्चा सच्चा के प्रमुख के मामले की जांच में सहयोग करना चाहती हूं।

Leave a Reply