हमले में बाल-बाल बचा पाक का शीर्ष नेता, बच्चे सहित 2 की मौत

कराची। मुत्ताहिदा कौमी मूवमैंट-पाकिस्तान (MQM-P) के शीर्ष नेता ख्वाजा इजहारूल हसन को निशाना बनाकर शनिवार को उन पर कराची में हमला किया गया जिसमें वे बाल-बाल बच गए लेकिन एक बच्चे सहित 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। इस दौरान एक हमलावर भी मारा गया और एक अन्य घायल हो गया। डॉन की खबर के मुताबिक सिंध विधानसभा में विपक्ष के नेता हसन ईद उल अजहाकी नमाज अता करने के बाद घर लौट रहे थे जब तीन मोटरसाइकिलों पर सवार और पुलिस की वर्दी पहने हमलावरों ने उनके वाहन को निशाना बनाया।

हमला शहर के दक्षिणी इलाके में हुआ। खबर के मुताबिक जहां हसन बाल-बाल बच गए, उनके सुरक्षाकर्मियों की जवाबी गोलीबारी में एक हमलावर मारा गया। हमले के दौरान हसन के 3 सुरक्षाकर्मी घायल हो गए जबकि एक की मौत हो गई। दोतरफा गोलीबारी में एक बच्चे की भी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि जवाबी गोलीबारी में एक हमलावर मारा गया और एक दूसरा घायल हो गया लेकिन वह फरार होने में सफल रहा। पुलिस ने यह भी कहा कि उन्होंने घटनास्थल से हमलावरों द्वारा इस्तेमाल की गई 9 एमएम का एक पिस्तौल और एक मोटरसाइकिल भी बरामद की है।

Leave a Reply