हाथ न होने के बावजूद, पैरों से एेसा काम कर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
मैक्सिको:आपने कई एेसे लोगों के किस्से सुने होंगे जो शारीरिक विकलांगता के बावजूद दृढ़ इच्छा शक्ति रखते हैं।एेसी ही मैक्सिको की एड्रियाना इरेने मैसिआस हर्नांडेज ने जन्म से ही दोनों हाथ न होने के बावजूद जिंदगी में कभी हार नहीं मानी।
–– ADVERTISEMENT ––
एंड्रियाना(39)पेशे से वकील है और कई पुस्तकें भी लिख चुकी है।एंड्रियाना अपना सारा काम पैरों से करती है।एंड्रियाना ने अपने जन्म दिन के अवसर पर अपने पैर से ही 1 मिनट में 11 कैंडल जलाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है।
बता दें कि इससे पहले पुराना रिकॉर्ड 7 कैंडल जलाने का था जो कि अमरीका के एशरिटा फरमैन के नाम था।एंड्रियाना अपने पैरों से ही खाना बनाना, लिखना, फोन यूज करने के साथ हेयर और मेकअप भी कर लेती है।