हार्ट अटैक के बाद मार्शल अर्जन सिंह की हालत गंभीर, अस्पताल में मिले पीएम मोदी

भारतीय वायुसेना (IAF)के मार्शल अर्जन सिंह की अचानक तबीयत बिगड़ने के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.

उन्हें दिल्ली में आर्मी अस्पताल में भर्ती किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अर्जन सिंह से मिलने अस्पताल पहुंचे और उनकी तबीयत से संबंधित जानकारी हासिल की. रक्षामंत्री निर्मला सितारमण भी उनसे मिलने पहुंची.

बता दें कि उनके मृत होने की भी अफवाह चली थी जिसे अस्पताल ने खारिज कर दिया. उनकी हालत फिलहाल गंभीर बनी हुई है.

पीएम मोदी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि वो रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल (R&R) अस्पताल में अर्जन सिंह से मिले, जिनकी हालत अभी गंभीर है. इसके साथ ही पीएम मोदी उनके परिवार से भी मिले.

पीएम ने ट्वीट में लिखा – 'हम जल्द उनकी हालत में सुधार आने की प्रार्थना कर रहे हैं. डॉक्टर अपनी तरफ से हर कोशिश कर रहे हैं.'

वहीं रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमन ने बताया कि मार्शल अर्जन सिंह को सुबह हार्ट अटैक आया जिसके बाद उन्हें अस्पताल लाया गया है. हम उम्मीद करते हैं कि जल्द उनकी हालत में सुधार होगा. फिलहाल उनकी हालत गंभीर बनी हुई.

बता दें कि वायुसेना में अर्जन सिंह अकेले ऐसे ऑफिसर हैं जिन्हें फील्ड मार्शल के बराबर फाइव स्टार रैंक दी गई है. उनके अलावा फील्ड मार्शल के. एम. करियप्पा और फील्ड मार्शल सैम मानेक शा को इस सम्मान से नवाजा जा चुका है.

Leave a Reply