हिमाचलः रामपुर के पास सतलुज नदी में गिरी बस, 28 की मौत, आठ घायल
बताया जा रहा है कि यह बस किन्नौर जिला के रिकांगपिओ से वाया रामपुर होते हुए सोलन की ओर आ रही थी। जैसे ही खनेरी अस्पताल के पास पहुंची कि अचानक बेकाबू होकर करीब 250 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
हादसे में 27 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। इनमें एक घायल ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। घायलों को खाई और नदी से निकालकर अस्पताल ले जाया गया है।
हादसे में जिंदा बचे चालक-परिचालक, पुलिस को दी सूचना
हादसे के बाद चालक परिचालक और एक पुलिसकर्मी जिंदा बच गए। खाई से निकलकर ये सड़क पर पहुंचे और स्थानीय पुलिस को सूचित किया। बाद में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से राहत कार्य शुरू कर दिया।
फिलहाल शवों का खाई से निकाल लिया गया है। उधर, हादसे की सूचना मिलते ही बस में सवार लोगों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए हैं। पूरा अस्पताल चीख पुकार से गूंज गया है। शवों का पोस्टमार्टम किया जा रहा है।
सीएम ने दिए जांच के आदेश, धूमल ने जताया दुख
वहीं, विपक्ष के नेता प्रेम कुमार धूमल ने भी हादसे पर दुख जताया है। धूमल ने हादसे में मारे गए लोगों और उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं व्यक्त की हैं। उन्होंने घायलों को जल्द से जल्द स्वास्थ्य सुविधाएं देने की मांग की है। साथ ही इनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना भी की है।
मृतकों के परिजनों को प्रशासन ने दी फौरी राहत
दोपहर तक 21 मृतकों की पहचान की जा चुकी थी। इधर, उपमंडलाधिकारी रामपुर डॉ. निपुन जिंदल के नेतृत्व में सीआईएसएफ, सिविल डिफेंस एजेंसियां और होमगार्ड के जवान मौके पर मौजूद रहे। दुर्घटना स्थल पर सीआईएसएफ अन्य शवों की तलाश कर रही है।
उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से सुन्नी से एनडीआरएफ की टीम भी रामपुर के लिए भेजी गई है। सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड की ओर से पीड़ितों के परिजनों को शव ले जाने के लिए पिकअप और ट्रकों की व्यवस्था की गई है। रोटरी क्लब ने परिजनों को भोजन और अन्य सहायता दी।