हीरा चुराकर भाग रहे थे चीनी नागरिक, पुलिस ने एयरपोर्ट से किया गिरफ्तार

मुंबई . वनराई पुलिस ने गोरेगांव के नेस्को परिसर से हीरा चुराकर भाग रहे दो चीनी नागरिकों को मुंबई एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया। गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के नाम चियांग चांग क्विंग और डेंग जियाबो हैं। इनके पास से करीब 34 लाख रुपये के हीरे, मोबाइल, चीनी पासपोर्ट और अन्य सामान बरामद हुआ है। इस कार्रवाई को नॉर्थ रीजन के अडिशनल सीपी राजेश प्रधान, जोन-12 के डीसीपी विनय राठौड़, एसीपी जी. जवलकर के मार्गदर्शन में वनराई की सीनियर पीआई ज्योत्सना रासम और पीआई एम. निंबालकर की टीम ने अंजाम दिया है।

पुलिस के मुताबिक, दोनों को सोमवार शाम एयरपोर्ट पर उस वक्त गिरफ्तार किया गया, जब यह लोग देश छोड़ कर भागने की फिराक में थे। दोनों पर आईपीसी की धारा 379, 420 और 34 के तहत मामला दर्ज किया है। कोर्ट ने इन्हें 7 दिन की पुलिस रिमांड में भेज दिया है।

विमान में बैठने से पहले पकड़े गए

अडिशनल सीपी प्रधान के अनुसार, गोरेगांव स्थित नेस्को परिसर में 27 से 31 जुलाई तक सोने और हीरे के गहनों की एक अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी लगी थी। 31 जुलाई को वनराई पुलिस में एक स्टॉल धारक ने मामला दर्ज कराया कि करीब 34 लाख रुपये कीमत का 5.43 कैरट का एक हीरा चोरी हो गया है। इसके बाद पुलिस ने परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें दो चीनी नागरिक संदिग्ध दिखे। पुलिस ने इसकी सूचना एयरपोर्ट अधिकारी और सीआईएसएफ को दी। हालांकि सीआईएसएफ को सूचना मिलने तक दोनों इमिग्रेशन चेकिंग से भी गुजर चुके थे। मगर, इससे पहले कि यह लोग पौने आठ बजे के चीन जाने वाले विमान में सवार होते, दोनों को सीआईएसएफ के जवान, इमिग्रेशन अधिकारी और पुलिस ने पकड़ लिया। दोनों को हिरासत में लेकर जब जांच की गई तो इनके पास से 5 एमएम की एक शैंपू बोतल मिली जिसमें चुराए गए हीरे रखे हुए थे। साथ ही आरोपियों के पास से एक नकली हीरा भी पुलिस ने जब्त किया। कड़ी मशक्कत और दुभाषिए की मदद से पुलिस ने करीब 8 घंटे तक दोनों से पूछताछ की जिसके बाद इन्होंने गुनाह स्वीकार किया।

दो बार की थी रेकी

 

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने चोरी की घटना को अंजाम देने से पहले नेस्को परिसर में दो बार रेकी की थी। दोनों पर विदेशी नागरिक होने का भरोसा कर हीरे के स्टॉल मालिक ने उन्हें हीरा देखने के लिए दिया था मगर मौका मिलते ही दोनों ने हीरा चुराया और मौके से फरार हो गए।

Leave a Reply