हैदराबाद में खुली देश की सबसे बड़ी शराब की दुकान

हैदराबाद
हैदराबाद के जुबली हिल्स इलाके के पास में टॉनिक काफी चर्चाओं में है। माना जा रहा है कि यह देश का सबसे बड़ा शराब स्टोर है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक 1500 वर्ग मीटर में फैले इस स्टोर में वाइन और स्प्रिट के करीब 500 ब्रांड हैं। इसके मैनेजिंग डायरेक्टर अनित रेड्डी ने कहा कि वह लोगों को एक अलग अनुभव देना चाहते हैं।

तेलंगाना में शराब का 12,500 करोड़ रुपये का बाजार है, जिसमें से इंपोर्टेड शराब की 200 करोड़ रुपये की हिस्सेदारी है। यह स्टोर 1500 वर्ग मीटर में फैला है। फिलहाल स्टोर में करीब 500 ब्रैंड हैं लेकिन महीने के आखिरी तक यह संख्या 1100 हो जाएगी, जिसमें सभी टॉप 50 ब्रांड और हर तरह की वरायटी शामिल होगी। यह दो मंजिला स्टोर दिखने में बिलकुल भी किसी शराब की दुकान जैसा नहीं लगता। गिनेस बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डस की लिस्ट में अमेरिका के कोलोराडो में स्थित देवेको लिकर्स को दुनिया का सबसे बड़ा लिकर स्टोर का दर्जा हासिल है, जो 1,00,073 वर्ग मीटर में फैला है।

Leave a Reply