हैवानियत की सारी हदें पार: 10वीं के छात्र की हत्या कर निकालीं आंखें
वेशी चराने कछार गये दसवीं के छात्र को शनिवार दोपहर उसी के गांव के एक युवक ने लाठियों से पीटकर मौत के घाट उतार दिया। यहीं नहीं छात्र को मार उसकी आंखें भी निकाल लीं। बचाने दौड़े चचेरे भाई को भी पीटा। घटना के बाद आरोपी भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस तफ्तीश कर रही है।
समगरा गांव के आनंदीदाई डेरा निवासी कुलदीप (15) हाईस्कूल का छात्र था। बकरीद की छुट्टी होने की वजह से वह शनिवार दोपहर अपने चचेरे भाई संदीप (10) के साथ कछार में मवेशी चराने गया था। दोपहर में दोनों खाना खा रहे थे। इसी बीच पीछे से आए गांव के ही राजा रैदास ने कुलदीप पर लाठी से हमला कर दिया। उस पर लाठियों से तब तक वार किए जब तक वह मर नहीं गया, हत्या के बाद लाठियों से वारकर उसकी आखें निकाल लीं। भाई को पिटता देख संदीप ने बचाने की कोशिश की तो उसे भी लाठियों से पीटकर लहूलुहान कर दिया।
चीख पुकार सुनकर खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दौड़ पड़े। इसी बीच आरोपी लाठी लहराता हुआ मौके से भाग निकला। खबर मिलते ही परिजन और पड़ोसी मौके पर पहुंचे। कुलदीप के पिता की तहरीर पर पुलिस ने राजा रैदास खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।