अंकित के भाई की अपील- ख्याला को दूसरा कासगंज न बनाओ

दिल्ली के ख्याला में हुई अंकित सक्सेना की हत्या के बाद इलाके में तनाव फैला हुआ है. कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है. कई संगठनों ने लोग और नेता अंकित के परिवार वालों से मिलने आ रहे हैं.

इस बीच अंकित के भाई आशीष ने शांति बनाए रखने की अपील की है. उन्होंने कहा कि ख्याला को दूसरा कासगंज नहीं बनायेंगे. हम शांतिपूर्ण ढंग से आरोपियों को पकड़ने के लिए आवाज उठाएंगे. इस पर राजनीति ना हो.

वहीं, इस मामले के तूल पकड़ने के बाद कई तरह की अफवाएं फैल रही हैं. यह बातें सामने आ रही हैं कि तनाव फैलने के बाद ख्याला से एक समुदाय विशेष के सात परिवारों ने पलायन कर लिया. हालांकि, घर छोड़ने की पुष्टि नहीं हुई है.

बता दें कि दूसरे समुदाय की युवती से प्रेम करने पर अंकित की हत्या कर दी गई. पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया.

आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है, जबकि अंकित की हत्या में शामिल रहे एक नाबालिग आरोपी को जुवेनाइल होम भेज दिया गया है.


Leave a Reply