अपना सर्च इंजन लांच करेगा एपल

लंदन । प्रीमियम स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एपल जल्द अपना सर्च इंजन लॉन्च कर सकती है। बता दें कि दुनियाभर में एपल यूजर्स की संख्या काफी ज्यादा है, जो अब तक आमतौर पर गूगल सर्च इंजन का इस्तेमाल करते आ रहे हैं। लेकिन एपल के नए सर्च इंजन के आने से गूगल को जोरदार झटका लग सकता है। रिपोट्र्स के मुताबिक कैलिफोर्निया कंपनी एपल अपने सर्च इंजन पर तेजी से काम कर रही है।  एपल  का गूगल कंपनी के साथ एक समझौता था, जिसके तहत डिवाइस में डिफॉल्ट सर्च इंजन के तौर पर गूगल का इस्तेमाल करता था। मतलब एपल की डिवाइस में पहले से ही गूगल सर्च इंजन मौजूद रहता था। इसके लिए गूगल की तरफ से एपल को करोड़ों रुपए दिए जाते थे। लेकिन यूके की कंपटीशन एंड मार्केट अथॉरिटी ने डील को कारोबार नियमों के खिलाफ माना। माना गया कि गूगल और एपल की डील से दूसरे सर्च इंजन को समान अवसर नही मिल रहा है, जो कि स्वतंत्र कारोबार नियम के विरुद्ध है। ऐसे में यूके की कंपटीशन एंड मार्केट अथॉरिटी इस डील को खत्म कर सकती है। इसलिए एपल कंपनी खुद अपना सर्च इंजन लाने जा ही है।

Leave a Reply