अब एशेज सीरीज जीतने पर इंग्लैंड की नजरें : रूट

लंदन । विश्व कप जीतने से उत्साहित इंग्लैंड के बल्लेबाज जो रुट ने कहा है कि अब उनकी नजरें एशेज सीरीज जीतने पर हैं। रुट ने कहा कि उनकी टीम का ध्यान एक अगस्त से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही एशेज सीरीज जीतने पर है। रूट ने कहा है, ‘यह वही है जो हमने दो-तीन साल पहले से करने के बारे में सोचा है और हम आधा रास्ता तय कर चुके हैं।’ रूट ने कहा, ‘‘हम इससे बेहतर स्थिति में नहीं हो सकते। हमने जो हासिल किया है उससे खिलाड़ियों को आत्मविश्वास मिला है और हमने इसे आगे ले जाने की बात की है।’
रूट ने कहा, ‘एजबेस्टन में सेमीफाइनल में जब हम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जिस तरह से खेले जो खिलाड़ी वहां थे उन्होंने इसका आनंद उठाया और अब वह उससे ज्यादा चाहते हैं।’ रूट ने कहा, ‘संभवत: विश्व कप फाइनल की तरह का एक और बार महसूस करना बेहद उत्साहित करने वाली बात होगी। एशेज क्रिकेट की हमेशा से अलग बात रही है, इसलिए यह खिलाड़ियों को अलग एहसास देगी।’ 28 साल के रूट ने कहा, ‘यह हमेशा से विशेष रहा है।’ रूट ने 2005 में जीती गई एशेज के बारे में बात की जिसकी तुलना इस बार की विश्व कप जीत से की जा रही है। 2005 में इंग्लैंड ने 1986-87 के बाद एशेज सीरीज जीती थी। रूट ने कहा, ‘2005 में मैं 14 साल का था और वो मेरे लिए काफी प्रेरित करने वाली बात थी। उम्मीद है कि हम ऐसा दोबारा कर सकेंगे।’ 

Leave a Reply