अब ब्रिटेन पर संकट के बादल

लंदनः अमरीका के बाद अब ब्रिटेन में आफत आने वाली है। ब्रिटिश द्वीपों में ओफेलिया तूफान के कहर की वजह से रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। तूफान की वजह से स्कूलों को बंद रखने की एडवाइजरी भी जारी की गई है। मौसम विभाग के मुताबिक अटलांटिक महासागर से उठा यह तूफान 90 एमपीएच (145 किमी/ घंटा) की रफ्तार से आगे बढ़ रहा है।

तटीय क्षेत्रों में सोमवार सुबह 9 बजे इस तूफान का असर पड़ेगा। मौसम विभाग ने लोगों को बेवजह यात्रा करने के लिए मना किया है। मौसम विभाग ने उत्तरी आयरलैंड, वाल्स, दक्षिणी क्षेत्र और सेंट्रंल स्कॉटलैंड में यैलो वार्निंग जारी की है।

सूत्रों के मुताबिक सैनिकों को भी आदेश दिया गया है कि किसी भी आपदा का सामना करने के लिए तैयार रहें। भीषण तबाही की आशंका वाले क्षेत्रों वेक्सफोर्ड, गालवे, मायो, क्लार, कॉर्क, केरी, लिमरिक और वाटरफोर्ड में सुरक्षाबलों की तैनाती की गई है।

Leave a Reply