अब योजना आयोग का नाम हुआ ‘ नीति आयोग’
नई दिल्ली। योजना आयोग को अब नीति आयोग के नाम से जाना जाएगा। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र की राजग सरकार ने सत्ता में आने के बाद ही योजना आयोग के कामकाज और नाम में बदलाव की घोषणा की थी। अब इस संस्था का नाम नीति आयोग हो गया है।
कांग्रेस ने आरोप लगाया है कि बड़े-बड़े दावे करने वाली सरकार महज आयोग का नाम बदल रही है, काम पहले की तरह ही होगा। वहीं भाजपा का कहना है कि इसे एक मजबूत संस्था के रूप में विकसित किया जाएगा। गौरतलब है कि लालकिले की प्राचीर से पहली बार तिरंगा लहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने योजना आयोग के स्वरूप को बदलने का ऐलान किया था।