आसाराम को दिल्‍ली लेकर पहुंची पुलिस, एम्‍स में होगी जांच

नई दिल्ली। दुष्कर्म के आरोप में राजस्थान के जोधपुर जेल में बंद आसाराम बापू को लेकर पुलिस दिल्ली पहुंची। आसाराम को ट्रेन द्वारा दिल्ली लाया गया है। बताया जा रहा है कि इलाज के लिए यहां लाया गया है। आसाराम के दिल्ली पहुंचते ही उनके स्वागत और दर्शन के लिए रेलवे स्टेशन पर भक्तो की भीड़ जुट गई, जिस कारण पुलिस को असुविधा का सामना करना पड़ा।

आसाराम को कल रात आठ बजे उन्हें एक एसीपी स्तर के अधिकारी और 17 पुलिस वालों के साथ जोधपुर से मंडोर एक्सप्रेस से रवाना किया गया था। आसाराम को फर्स्ट क्लास एसी कोच में दिल्ली लाया गया। उनकी तबीयत खराब होने का हवाला देकर दिल्ली लाया गया है। उनको दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में जांच के बाद गुरुवार को ही वापस जोधपुर ले जाया जाएगा।

सेन्ट्रल जेल के अधीक्षक राकेश मोहन शर्मा ने बताया कि उच्चतम न्यायालय के आदेश पर आसाराम का दिल्ली एम्स में चेकअप होना है। गत दो दिसम्बर को भी आसाराम को दिल्ली ले जाने के लिए पुलिस व जेल प्रशासन ने तैयारियां की थी, लेकिन आसाराम ने सड़क व रेल मार्ग से चलने में असमर्थतता जताते हुए मना कर दिया था। इसके बाद उन्हें ट्रेन से दिल्ली लाया गया है।

Leave a Reply