अभिनेता कार्तिक आर्यन मध्‍यप्रदेश लोकसभा निर्वाचन के स्‍टेट आईकॉन बने

भोपाल ।  भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा निर्वाचन-2019 के दौरान मध्‍यप्रदेश के लिये फिल्‍म अभिनेता कार्तिक आर्यन को स्‍टेट आईकॉन बनाया है। स्‍टेट ऑइकॉन के रूप में कार्तिक आर्यन मतदाता जागरूकता एवं मतदान के प्रति लोगों को प्रेरित करेंगे। उल्‍लेखनीय है कि हाल ही में गोविन्‍द नामदेव, सुश्री पलक मुछाल एवं सुश्री देशना जैन (डैफ) को भी स्‍टेट ऑईकॉन नियुक्‍त किया गया है।  
कार्तिक आर्यन का जन्‍म 22 नवम्‍बर,1990 को हुआ। आर्यन मूलत: मध्‍यप्रदेश के ग्‍वालियर जिले के निवासी हैं। उनका नाम मध्‍यप्रदेश राज्‍य के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-16 ग्‍वालियर(पूर्व) में दर्ज है तथा ईपिक आई.डी. नं. IJG1631845 है।
कार्तिक आर्यन कई हिन्‍दी फिल्‍मों में अभिनय कर चुके हैं। उन्‍होंने अभिनय की शुरूआत वर्ष 2011 में की। उनकी महत्‍वपूर्ण फिल्‍मों में प्‍यार का पंचनामा-2, सोनू के टीटू की स्‍वीटी तथा लुकाछिपी है।

Leave a Reply