अभिलाष टॉमी कल से शुरू करेंगे ‘गोल्डन ग्लोब रेस’

 विशाखापत्तनम अकेले और बिना रुके दुनिया का चक्कर लगाने वाले एकमात्र भारतीय कमांडर अभिलाष टॉमी अपनी दूसरी एकल जलयात्रा के लिए तैयार हैं। वह ऐतिहासिक ‘गोल्डन ग्लोब रेस’ में नाव थुरिया से दुनियाभर की यात्रा करेंगे। 


रेस फ्रांस के लेस सेबल्स डी ओलोन में एक जुलाई से शुरू होगी। कुल 18 नाविक इस दौड़ में शामिल होंगे। नौसेना की शुक्रवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार, इस दौड़ में टॉमी एक विशेष आमंत्रित व्यक्ति हैं।


यह दौड़ सर रॉबिन नोक्स जॉनस्टन के सफलतापूर्वक 312 दिनों में अकेले, बिना किसी मदद के और बिना रुके जलयात्रा करने के 50 वर्ष पूरे होने के मौके पर आयोजित की जा रही है। इस दौड़ में वह 1968 टाइप विंटेज बोट के साथ उतरेंगे।

Leave a Reply