अमरीका: बच्चियों के प्राइवेट पार्ट से छेड़छाड़ मामले में भारतीय मूल की डॉक्टर गिरफ्तार

न्यूयॉर्क: अमरीका में भारतीय मूल की महिला डॉक्टर को बच्चियों के जननांगों के साथ छेड़छाड़ करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। अमरीका में इतनी कम उम्र की बच्चियों का FGM करने का यह पहला मामला सामने आया है।


आरोपी महिला डॉक्टर जुमाना नागरवाला(44)मिशिगन में निवानिया के मेडिकल ऑफिस के बाहर यह काम करती थी। हेनरी फोर्ड हेल्थ सिस्टम वेबसाइड पर मौजूद नागरवाला की प्रोफाइल में बताया गया है कि वह गुजराती और इंग्लिश बोलना जानती है। शिकायत के मुताबिक, नागरवाला के पास दो नाबालिग बच्चियों को उनके पैरेंट्स दूसरे स्टेट से मिशिगन लाए थे। फेडरल एजेंट्स ने जब नागरवाला के टेलीफोन रिकॉर्ड्स की पड़ताल तो इसके बारे में जानकारी मिली। एक बच्ची ने फोरेंसिक एक्सपर्ट को बताया कि उसे यह कह कर लाया गया था कि स्पेशल ट्रिप पर डेट्रोइट ले जाया जा रहा है।


न्याय विभाग के आपराधिक डिवीजन के सहायक अटॉर्नी जनरल केनेथ ब्लैंको ने गुरुवार को एक बयान में कहा,'रोगियों की देखभाल करने की शपथ के बावजूद, नगरवाला ने सबसे कमजोर पीड़ितों के साथ भयानक काम को अंजाम दिया है।अमरीका में 18 साल से कम उम्र में FGM को कानूनन जुर्म माना गया है।

Leave a Reply