अमरीकी विदेश मंत्री के एक तीर से दो निशाने

वॉशिंगटनः अमरीका के विदेश मंत्री रैक्स टेलरसन ने सेनेट की विदेश नीति कमेटी में एक बार फिर ईरान पर गंभीर आरोप जड़ते कहा कि ईरान  अब भी मध्यपूर्व के क्षेत्र में अस्थिर करने वाली अपनी गतिविधियों को जारी रखे हुए है। रैक्स टेलरसन ने क्षेत्र में इस्लामी प्रतिरोधकर्ताओं को आतंकवादी बताते हुए कहा कि ईरान इन आतंकियों को हथियार दे कर हमारे घटक इस्राईल के लिए ख़तरा उत्पन्न कर रहा है।

उन्होंने कहा कि हमें और हमारे घटकों को क्षेत्र में ईरान के वर्चस्ववादी लक्ष्यों का मुक़ाबला करना होगा। टेलरसन के बयान का उद्देश्य पूरी तरह से स्पष्ट है और बिना किसी संदेह के कहा जा सकता है कि अमरीकी विदेश मंत्रालय, सऊदी अरब द्वारा क्षेत्र में पैदा किए जाने वाले ख़राब वातावरण से भरपूर लाभ उठाने की कोशिश कर रहा है।

अमरीकी विदेश मंत्री का बयान एक तीर से २ शिकार करने जैसा है। अमरीकी अधिकारी एक तरफ़ सऊदी अरब के मामले में, जिसे ट्रंप ने "दुधारू गाय" बताया है, अपने देश की हथियार निर्माता कंपनियों को भारी लाभ पहुंचा रहे हैं और दूसरी ओर इस बात की कोशिश कर रहे हैं कि सऊदी अरब जैसे अपने क्षेत्रीय घटकों को इस्तेमाल करते हुए प्रतिरोध के मोर्चे को कमज़ोर करके इस्राईल की सुरक्षा को सुनिश्चित बनाएं।

Leave a Reply