अमरेली के 12 गांव कंटेंटमेंट जोन घोषित, कोरोना संक्रमण बढता देख कलेक्टर का फैसला

अमरेली | अप्रैल की शुरुआत से राज्यभर में कोरोना ने हाहाकार मचा रखा है| खासकर अहमदाबाद और सूरत जैसे महनगरों की हालत बेहद गंभीर है| अहमदाबाद शहर में कोरोना के रोजाना केसों की संख्या 3000 को पार कर गई है| गुजरात के प्रत्येक जिले में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है| जिसे देखते हुए कई शहर और गांवों में स्वैच्छिक लॉकडाउन की शुरुआत हो चुकी है| अमरेली जिले के 12 गांवों में संक्रमण बढ़ने के बाद उन्हें कंटेंटमेंट जोन में डाल दिया गया है| अमरेली जिला कलेक्टर आयुष ओक ने 12 गांवों को कंटेंटमेंट जोन घोषित किया है| जिसमें अमरेली तहसील के मोटा आंकडिया, वडेरा, वांकिया, वरुडी, बाबरा तहसील का कोटडापीठ, बगसरा का हामापुर, धारी का धारी, जाफबादा का टींबी, वडिया-कुंकावाव का मोटी कुंकावाव और वडिया, लाठी का मतिराला और लीलिया का मोट लीलिया गांव शामिल है| कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए अब स्थानीय स्तर पर ऐहतियाती उपाय किए जा रहे हैं|

Leave a Reply