‘अमेठी प्लान’ के जरिए अमित शाह ने लांच किया बीजेपी का ‘आॅपरेशन 80’

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने मंगलवार को अमेठी दौरे पर तमाम योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया. विधानसभा में बड़ी जीत के बाद पहली बार यूपी आए अमित शाह ने इसके साथ ही बीजेपी के 'आॅपरेशन 80' को भी लांच कर दिया. दरअसल 'आॅपरेशन 80' प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर जीत की तैयारी है.

दरअसल बीजेपी और सहयोगी दलों ने 2014 में 80 में से 73 सीटें जीतीं लेकिन वह कांग्रेस और यादव परिवार के गढ़ को तोड़ नहीं सके. इन्हीं 7 सीटों पर बीजेपी ने अब विशेष प्लान के तहत तैयारी तेज कर दी.

दरअसल 2019 के लोकसभा चुनावों में करीब डेढ़ साल का ही समय रह गया है. ऐसे में बीजेपी ने उन 7 लोकसभा सीटों पर ध्यान केंद्रित कर लिया है, जहां 2014 के चुनावों में बीजेपी या सहयोगी दल अपना दल को सफलता नहीं मिल सकी थी.

लोकसभा में जिन 7 सीटों पर बीजेपी गठबंधन को हार मिली थी. उनमें कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की रायबरेली, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की अमेठी, सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की आजमगढ़, डिंपल यादव की कन्नौज, तेज प्रताप सिंह की मैनपुरी, धर्मेंद्र यादव की बदायूं और अक्षय यादव की फिरोजाबाद लोकसभा सीटें शामिल थीं.

बीजेपी अब इन सीटों को लेकर संगठन के तमाम कार्यक्रम आयोजित करने जा रही है. यही नहीं योगी सरकार और केंद्र सरकार की तरफ से तमाम प्रोजैक्ट भी लाने की तैयारी है.

अमेठी में मंगलवार को हुआ कार्यक्रम इसी तैयारी का हिस्सा माना जा रहा है. पार्टी के एक नेता के अनुसार इस तरह के कार्यक्रम सभी सातों सीटों पर होंगे. पार्टी का मानना है कि पिछले चुनावों में इन सीटों पर वोटिंग प्रतिशत में इजाफा हुआ, इसलिए यहां जीत हासिल करने का मजबूत आधार है. हालांकि हर कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष उपस्थित नहीं रह सकते लेकिन पार्टी के वरिष्ठ नेता और केंद्रीय मंत्रिमंडल के सदस्य इन कार्यक्रमों में जरूर पहुंचेंगे. पार्टी इन कार्यक्रमों के माध्यम से जनता में यह विश्वास जताने की कोशिश करेगी कि वह विरोधी दलों की सीटों के विकास के प्रति भी गंभीर है.

जल्द घोषित होंगे इंचार्ज

बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने इस विषय पर मंगलवार को कहा कि यूपी ही नहीं पूरे देश में 2014 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी को जहां-जहां हार मिली थी. पार्टी ने वहां अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए विशेष योजना तैयार की है.

इसके तहत हर सीट के लिए संगठन से जुड़े वरिष्ठ नेताओं को इंचार्ज बनाया जा रहा है. साथ ही इन सीटों पर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने के लिए विशेष कार्यक्रम की योजना है.

उन्होंने कहा कि यूपी के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को मध्यप्रदेश में और डॉ महेंद्र सिंह को महाराष्ट्र में ऐसी सीटों का इंचार्ज बनाया गया है. इसी क्रम में यूपी की 7 सीटें भी शामिल हैं. जिनमें अमेठी, रायरबेली के साथ मैनपुरी, कन्नौज, बदायूं, फिरोजाबाद व आजमगढ़ शामिल हैं. इन सीटों के लिए भी इंचार्ज जल्द ही घोषित कर दिए जाएंगे.

2014 में इन सीटों पर बीजेपी का बढ़ा जनाधार

वहीं बात अगर इन 7 सीटों में बीजेपी के प्रदर्शन की करें तो इनमें से आजमगढ़ की एक सीट पर बीजेपी ने 2009 में जीत हासिल की थी लेकिन 2014 में उसे हार झेलनी पड़ी. वहीं अमेठी, कन्नौज और फिरोजाबाद में बीजेपी ने 2009 के मुकाबले 2014 में काफी ज्यादा वोट प्रतिशत हासिल किया.

पार्टी ने कन्नौज में 42, फिरोजाबाद में 38, अमेठी में 34 प्रतिशत वोट हासिल किया. वहीं बदायूं में 32 फीसदी, आजमगढ़ में 29 फीसदी, मैनपुरी में 23 फीसदी और रायबरेली में 21 फीसदी वोट पार्टी को मिले. खास बात ये है कि अमेठी, रायबरेली और मैनपुरी में 2009 के चुनाव में पार्टी का वोट प्रतिशत दहाई के आं​कड़े को नहीं छू सका है.

Leave a Reply