अमेरिका के मिसीसिपी प्रांत में तीन घरों पर फायरिंंग, 8 की मौत

ब्रूकहेवेन (अमेरिका)। अमेरिका के दक्षिणी प्रांत मिसीसिपी के ग्रामीण लिंकन काउंटी में एक व्यक्ति ने शनिवार रात तीन अलग-अलग घरों में फायरिग करके आठ लोगों की हत्या कर दी।

मरने वालों में एक डिप्टी शेरिफ भी शामिल है। हमलावर विली कॉरी गॉडबोल्ट (35) को गिरफ्तार कर लिया गया है। गोली की चोट की वजह से अस्पताल में उसका इलाज किया जा रहा है।

मिसीसिपी ब्यूरो ऑफ इंवेस्टीगेशन के प्रवक्ता वॉरेन स्टे्रन ने बताया कि जिन तीन घरों पर हमला किया गया उनमें से दो ब्रूकहेवेन में हैं जबकि एक बॉग चिट्टू में है।

यह इलाका जैकसन से 109 किमी दूर दक्षिण में है। ब्रूकहेवेन के एक घर में गॉडबोल्ट ने तीन महिलाओं की हत्या की और उसके बाद दूसरे घर में घुस गया। वहां उसने दो लड़कों को गोली मार दी।

इसके बाद वह बॉग चिट्टू पहुंचा और एक घर में उसने एक पुरुष और एक महिला को गोली मार दी। डिप्टी शेरिफ विलियम ड्यूर एक घरेलू विवाद में फोन आने पर यहां आए हुए थे, वह भी गॉडबोल्ट की गोली का शिकार बन गए।

स्ट्रेन ने बताया कि जांचकर्ता तीनों घटनास्थलों से सुबूत जुटा रहे हैं। गॉडबोल्ट के खिलाफ अभी आरोप दर्ज नहीं किए गए हैं। यह भी पता नहीं चल सका है कि उसने इस घटना को अंजाम क्यों दिया।

हालांकि, गिरफ्तारी के बाद शूट किए गए एक समाचार पत्र के वीडियो में वह कह रहा है, 'मेरा इरादा पुलिसकर्मी के हाथों आत्महत्या करने का था।' बताते हैं कि गॉडबोल्ट का पुराना आपराधिक इतिहास है और उसे 2015 में भी गिरफ्तार किया गया था।

Leave a Reply