अमेरिकी ओपन बैडमिंटन रद्द 

नई दिल्ली ।  कोरोना वायरस महामारी के कारण अब अमेरिकी ओपन बैडमिंटन भी रद्द हो गया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ (बीडब्ल्यूएफ) ने कोविड-19 महामारी के कारण जून में होने वाले अमेरिकी ओपन विश्व टूर सुपर 300 टूर्नामेंट को स्थगित कर दिया है। कोरोना महामारी के बढ़ते खतरे को देखते हुए यह फैसला किया गया है।
बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ कैलिफोर्निया के फुलर्टन में 23 से 28 जून तक आयोजित होने वाले योनेक्स अमेरिकी ओपन को रद्द करता है।’ उन्होंने कहा कि यह फैसला अमेरिकी बैडमिंटन के साथ विचार-विमर्श के बाद आपसी सहमति से लिया गया है। बीडब्ल्यूएफ ने कहा, ‘बीडब्ल्यूएफ ने आयोजकों के द्वारा उठाये गये स्वास्थ्य, सुरक्षा और खतरे पर विचार करने के बाद ही यह फैसला किया है।’ बीडब्ल्यूएफ ने इससे पहले मई, जून और जुलाई में होने वाले कई टूर्नामेंटों को भी स्थगित कर दिया था। 
भारत के लक्ष्य सेन विश्व रैंकिंग में शीर्ष 25 खिलाड़ियों में जगह बनाने के करीब थे पर कोरोना महामारी के कारण टूर्नामेंट नहीं होने से निराश हैं। 
 

Leave a Reply