अमेरिकी ओपन में नजर नहीं आयेंगे कई सितारे

कोरोना महामारी के कारण इस बार राफेल नडाल, रोजर फेडरर, एश्लीग बार्टी कई कई बड़े सितारे खेल में नजर नहीं आयेंगे। इससे अमेरिकी ओपन का आकर्षण घटेगा। इन खिलाड़ियों का मानना है कि कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी इसमें भाग लेना सही नहीं है। दुनिभा भर में कोरोना संक्रमण का खतरा अभी बरकरार है। 
कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए चीन की महिला टेनिस स्टार वांग कियांग भी इस महीने के अंत में शुरु हो रहे अमेरिकी ओपन टेनिस से हट गयी हैं। वांग से पहले विश्व की नंबर एक खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की एश्लीग बार्टी ने भी अमेरिकी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया था। अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक खेला जाएगा। 
निक किर्गियोस 
ऑस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस ने कोरोना वायरस के कारण होने वाली मौतों को देखते हुए अमेरिकी ओपन टेनिस से अपना नाम वापस ले लिया है। किर्गियोस ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट डालकर कहा कि उन्हें 31 अगस्त से तीन सितंबर तक टूर्नामेंट के आयोजन की अमेरिकी टेनिस संघ (यूएसटीए) की योजना से कोई समस्या नहीं है पर जिन लोगों की इस वायरस से जान गयी है उनके सम्मान में वह हट रहे हैं।
किर्गियोस ने कोरोना वायरस महामारी के बीच सुरक्षा और स्वास्थ्य चिंताओं को भी इस टूर्नामेंट से हटने का एक कारण बताया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की ही नंबर एक महिला खिलाड़ी एश्लीग बार्टी भी इस टूर्नामेंट से हट गईं थीं।
किर्गियोस ने वीडियो में कहा, ‘‘मैं इस साल अमेरिकी ओपन में नहीं खेलूंगा। मुझे हालांकि काफी दुख है कि मैं शानदार खेल आयोजन स्थलों में से एक में नहीं खेल पाऊंगा।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पर मैं अपने साथी आस्ट्रेलियाई, जान गंवाने वाले सैकड़ों और हजारों अमेरिकी, आप सभी के लिए हट रहा हूं। यह मेरा अंतिम फैसला है।
कई अन्य खिलाड़ी भी हटेंगे :  मरे 
ब्रिटेन के शीर्ष टेनिस स्टार एंडी मरे ने कहा है कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए अभी कई और खिलाड़ी भी अमेरिकी ओपन से हट सकते हैं। विश्व की नंबर एक महिला खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया की बार्टी के अमेरिकी ओपन से नाम वापस लेने को देखते हुए मरे ने यह बात कही है। 
इससे पहले बार्टी ने कहा था कि वह कोरोन संक्रमण के खतरे को देखते हुए अमेरिका यात्रा का जोखिम नहीं ले सकती हैं। अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से शुरू होगा। मरे ने कहा, ‘मैंने सुना है कि कुछ शीर्ष पुरुष खिलाड़ी अमेरिकी ओपन से हटने वाले हैं और इसका कारण भी कोरोना का डर ही होगा। वैसे भी खेलने का फैसला खिलाड़ी खेलने जा रहे हैं और मुझे लगता है कि इसके पीछे कोरोना का ही मामला हो सकता है। खेलना या नहीं खेलना हर किसी का निजी फैसला है।
यदि वे अपने को सुरक्षित नहीं समझते हैं, सहज महसूस नहीं करते हैं, यात्रा कर अपने को और अपनी टीम को खतरे में डालना नहीं चाहते हैं तो इस बात को समझा जा सकता है।' विश्व के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच और नंबर दो राफेल नडाल तथा पूर्व नंबर एक सेरेना विलियम्स यूएस ओपन के अभ्यास टूर्नामेंट वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में खेलने जा रहे हैं जो इस बार 20 से 28 अगस्त तक न्यूयाकर् में होगा। इससे पहले यह टूर्नामेंट सिनसिनाटी में आयोजित किया जाता रहा था लेकिन कोरोना के कारण इस बार न्यूयाकर् में होने जा रहा है। दोनों टूर्नामेंट दर्शकों के बिना खेले जाएंगे। अमेरिकी टेनिस संघ इन टूर्नामेंटों के लिए जैविक सुरक्षा वातावरण तैयार करेगा। 
रफल नडाल
कोरोना वायरस महामारी के खतरे को देखते हुए स्पेन के टेनिस स्टार रफल नडाल ने अमेरिकी ओपन से अपना नाम वापस ले लिया है।  नडाल ने न्यूयॉर्क में 31 अगस्त से 13 सितंबर तक होने वाले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट से हटने का फैसला किया है। नडाल ने एक ट्वीट के जरिये यह जानकारी दी है। नडाल ने कहा ,‘हालात काफी गंभीर हैं और कोविड-19 के मामले बढ़ते जा रहे हैं। इसलिए ऐसा लगता है कि हम इस पर काबू नहीं पा सके हैं।’
उन्होंने कहा कि अमेरिकी ओपन नहीं खेलने का फैसला वह नहीं लेना चाहते थे पर बढ़ते संक्रमण के इन हालातों में यात्रा नहीं कर सकते। पुरुष एकल वर्ग में फेडरर ने भी घुटने की सर्जरी के कारण अपना नाम वापस ले लिया था। वहीं इससे पहले महिला एकल वर्ग में नंबर एक खिलाड़ी एशले बार्टी के अलावा चीन की  चीन की शीर्ष महिला खिलाड़ी वांग कियांग भी इस टूर्नामेंट से हट गयी हैं। ब्रिटेन के शीर्ष खिलाड़ी एंडी मरे को आशंका है कि कई और खिलाड़ी भी इसी प्रकार टूर्नामेंट से हट सकते हैं।
जोकोविच, सेरेना खेलेंगे 
विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच अमेरिकी ओपन टेनिस में खेलेंगे। आयोजकों ने पुरुष और महिला एकल खिलाड़ियों की सूची जारी की है। अमेरिकी ओपन 31 अगस्त से 13 सितम्बर तक खेला जाएगा। अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ की प्रवेश सूची के लिए तीन अगस्त की एटीपी रैंकिंग को आधार बनाया गया है। इस टूर्नामेंट की वरीयता इसके आयोजन की तारीख नजदीक आने पर ही जारी की जायेगी। वहीं इससे पहले स्पेन के टेनिस स्टार रफल नडाल और महिला वर्ग में एशले बार्टी सहित कई और खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से अपना नाम वापस ले लिया था। जिससे इस टू्र्नामेंट का आकर्षण कम हो गया था पर जोकोविच के आने से लोग उत्साहित हैं।  
अमेरिकी ओपन के पुरुष वर्ग में शीर्ष-10 में से सात खिलाड़ी उतर रहे हैं। तीन बार के चैंपियन जोकोविच, ऑस्ट्रिया के स्टार डोमिनिक थिएम, गत उपविजेता मेदवेदेव और जर्मनी के एलेक्जेंडर शामिल होंगे। नंबर चार और 20 बार के ग्रैंड स्लेम विजेता स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर घुटने की चोट के कारण पहले ही अमेरिकी ओपन से हट गए थे। 
महिला वर्ग में शीर्ष-10 में से नौ खिलाड़ी उतर रही हैं, इसमें अमेरिका की शीर्ष टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स भी शामिल हैं। 
 

Leave a Reply