अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप धोखाधड़ी के मैदान में शीर्ष पर

वाशिंगटन । अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बारे में खेल लेखक रिक रैली की नई किताब इन कमांडर इन चीट: हाउ गोल्फ एक्सप्लेंस ट्रंप के हवाले से दावा किया गया है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप व्यापारिक करार विपक्षी संधि और शादी के बंधन से लेकर गोल्फ के मैदान तक में किस तरह की धोखाधड़ी करते हैं लेखक की यह किताब मंगलवार को रिलीज हो रही है।
इस पुस्तक में ट्रंप, गोल्फ के बड़े टूर्नामेंटों में किस तरह की धोखाधड़ी कर चुके हैं। इसका उल्लेख होगा रिक रैली ने यह किताब उन दर्जनों खिलाड़ियों से बातचीत करने के बाद लिखी है जो अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप के साथ समय समय पर खेल चुके हैं। ट्रंप यह भी दावा करते हैं कि उनके पास गोल्स में 2.8 हैंडीकैप हैं। गोल्फ में जिस खिलाड़ी के पास जितना हैंडीकैप होता है, वह उतना ही कमजोर माना जाता है। ट्रंप का दावा इसलिए भी चौंकाने वाला है, क्योंकि 18 बड़े गोल्फ खिताब जीतने वाले जैक निकलास के पास 3.4 हैंडीकैप हैं।
इस किताब में गोल्फ के नामी खिलाड़ियों ने ट्रंप के कारनामों का उल्लेख किया है। शादी से लेकर गोल्फ के मैदान तक ट्रंप किस तरह की धोखाधड़ी करते हैं। इसका उल्लेख इन कमांडर इन चीफ की पुस्तक में सिलसिलेवार किया गया है। उल्लेखनीय है कि 2 साल में 160 बार ट्रंप गोल्फ क्लब जाकर 70 से ज्यादा गोल्फ  खेल चुके हैं।

Leave a Reply