अमेरिकी सदन में ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर विधेयक पारित

वाशिंगटन: अमेरिकी कांग्रेस की निचली प्रतिनिधि सभा‘हाउस ऑफ रेप्रेजेंटेटिव’ने लगभग सर्वसम्मति से ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर नए प्रतिबंध से संबंधित विधेयक को वीरवार को पारित कर दिया।

ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम पर नए प्रतिबंध संबंधी विधेयक को दो के मुकाबले 423 मतों से पारित किया गया। इसके अंतर्गत राष्ट्रपति को यह अधिकार होगा कि वह ईरान के बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रमों पर रोक लगा सकते हैं। इसके अलवा ईरान के इस कार्यक्रम में सहायता करने वाली बाहरी ताकतों पर भी प्रतिबंध लगाया जा सकता है।

सत्ता में आने के बाद से राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ईरान के परमाणु कार्यक्रम पर हुए अंतरराष्ट्रीय समझौते की कड़ी आलोचना करते रहे हैं। उनका आरोप था कि ईरान अपना परमाणु कार्यक्रम जारी रखे हुए है और उसपर से हटाए गए प्रतिबंध कभी भी लगाये जा सकते हैं जबकि ईरान कहता रहा है कि वह समझौते का उल्लंघन नहीं कर रहा है। ट्रंप ने 13 अक्टूबर को कहा था कि उन्हें पूरा यकीन है कि ईरान अपने परमाणु कार्यक्रम पर अंतरराष्ट्रीय संधि का उल्लंघन कर रहा है। उन्होंने चेतावनी दी थी कि वह शीघ्र ही इस समझौते को समाप्त कर सकते हैं।  

Leave a Reply