अवैध शराब बिक्री पर की गई सख्त कार्रवाई

बिलासपुर । थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिकी की रोकथाम व कार्यवाही करने हेतु पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल व अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रोहित झा के दिशा निर्देश पर व नगर पुलिस अधीक्षक चकरभाठा बिलासपुर सुनील डेविड के मार्ग दर्शन पर मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम दगोरी रेल्वे फाटक के पास मेन रोड किनारे दो व्यक्ति मोटर सायकल में अवैध रूप से शराब रखकर कर बिकी कर रहा है उक्त मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी पारस पटेल के दिशा निर्देश पर ग्राम दगोरी रेल्वे फाटक के पास पहुचने पर देखे कि दो व्यक्ति एक मोटर सायकल के उपर एक सफेद बोरी रखे थे जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किये जो पुलिस को देखकर भागने लगे घेराबंदी कर एक व्यक्ति मिला जो अपना नाम पता मनीराम टंडन पिता शत्रुहन टंडन उम्र 30 वर्ष साकिन दगोरी थाना बिल्हा का रहना बताया जो मेमोरण्डम कथन में भागने वाले का नाम सुरज बंजारे ग्राम दगोरी का होना बताया है। आरोपी के कब्जे से 33 पाव देशी प्लेन शराब कुल 5.940 बल्क लीटर कीमती करीबन 2640 /- रुपये एवं नगदी बिकी रकम 200 /- रुपये एवं एक मोटर सायकल हीरो कंपनी का ग्लैमर जिसमें रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित नही है को समक्ष गवाहान जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडिशियल रिमाण्ड पर भेजा जाता है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी पारस पटेल सउनि शीतला प्रसाद त्रिपाठी एवं आरक्षक शशीकांत जायसवाल, उपेन्द्र सिंह व अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण एवं सराहनीय योगदान रहा ।
 

Leave a Reply