आंध्र प्रदेश में टीडीपी का सूपड़ा साफ, चंद्रबाबू नायडू राज्यपाल को सौंपेंगे इस्तीफा

अमरावती: आंध्र प्रदेश की 175 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को हो रही मतगणना में वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (वाईएसआरसीपी) 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है और सरकार बनाने के बहुत करीब है.

सिर्फ 11 सीटों पर टीडीपी आगे
चुनाव आयोग से सुबह 10 बजे मिली जानकारी के अनुसार, वाईएसआरसीपी 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है, जबकि तेलगू देशम पार्टी (तेदेपा) सिर्फ 11 सीटों पर आगे है. अभिनेता पवन कल्याण की पार्टी जन सेना सिर्फ एक विधानसभा सीट पर आगे चल रही है. शुरुआती रुझानों के बाद टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू ने कहा है कि वह सीएम पद से इस्तीफा देंगे. कयास लगाए जा रहे हैं कि चंद्रबाबू नायडू दोपहर 2 बजे तक आधिकारिक तौर पर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप सकते हैं. 

जगन मोहन रेड्डी भी आगे
जगन मोहन रेड्डी की पार्टी मतगणना की शुरुआत से ही आगे चल रही है. वाईएसआरसीपी प्रदेश की 14 लोकसभा सीटों पर भी आगे चल रही है, वहीं तेदेपा सिर्फ पांच सीटों पर आगे है.

Leave a Reply