आईसीसी रैंकिंग में धवन और चहल ऊपर आये 

दुबई । आईसीसी वनडे रैंकिंग में भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ऊपर आये हैं। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में नाबाद अर्धशतकीय पारी के बाद धवन दो पायदान के लाभ से आज जारी ताजा आईसीसी वनडे रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गए जबकि नियमित कप्तान विराट कोहली दूसरे स्थान पर कायम हैं। गेंदबाजों में भारत के युजवेंद्र चहल चार पायदान ऊपर आये हैं। चहल 20 वें स्थान पर आये हैं। चहल ने श्रीलंका में अच्छी गेंदबाजी की है। धवन श्रीलंका में वनडे श्रृंखला के पहले मुकाबले में नाबाद 86 रन के कारण 712 रेटिंग अंक तक पहुंच गए जिससे वह दो पायदान ऊपर आये हैं। वहीं विराट के  848 अंक हैं। भारत के ही  रोहित शर्मा 817 अंक से सूची में तीसरे स्थान पर हैं जबकि पाकिस्तान के बाबर आजम (873) अंक के साथ नंबर एक पर हैं। 
रैंकिंग में जिम्बाब्वे और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की श्रृंखला, दक्षिण अफ्रीका और आयरलैंड के बीच तीसरा मैच तथा भारत और श्रीलंका के बीच पहले दो वनडे के परिणामों को देखा गया है। गेंदबाजों में भारत के युजवेंद्र चहल (चार पायदान के फायदे से 20वें), श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा (22 पायदान के फायदे से 36वें), दक्षिण अफ्रीका के तबरेज शम्सी (आठ पायदान के फायदे से 39वें), आयरलैंड के सिमी सिंह (51वें स्थान पर) और जिम्बाब्वे के ब्लेसिंग मुजारबानी (70वें स्थान पर) ऊपर की ओर बढ़ने में सफल रहे।
आईसीसी टी20 रैंकिंग में पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान रिजवान अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ सातवीं रैंकिंग पर पहुंच गए, उन्होंने श्रृंखला के अंतिम मैच में नाबाद 76 रन से कुल 176 रन जोड़े थे जिससे उन्हें चार पायदान का लाभ हुआ। इस साल अप्रैल में जिम्बाब्वे के खिलाफ ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज' बनने के बाद वह पहली बार शीर्ष 10 में पहुंचे। लिविंगस्टोन ने 144 पायदान की छलांग लगायी और वह 27वें स्थान पर पहुंच गये। 

Leave a Reply