आज दो की गई जान, केरल में 68 साल के बुजुर्ग की मौत, इंदौर में महिला ने दम तोड़ा

 

देश में कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वालो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। आज केरल में 68 साल के एक बुजुर्ग की मौत हो गई और मध्यप्रदेश के इंदौर में एक महिला ने इस बीमारी से दम तोड़ दिया। अब तक संक्रमितों की संख्या 1251 हो गई है। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार बीते 24 घंटे में 227 नए मरीज आए। यह एक दिन में अब तक की सबसे बड़ी वृद्धि है। सबसे अधिक 202 मामले केरल में और इसके बाद 198 मामले महाराष्ट्र में दर्ज किए गए हैं। जबकि, महाराष्ट्र में दो समेत बीते 24 घंटे में सात और मरीजों ने दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में सबसे अधिक 8 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। इसके साथ देशभर में मृतकों की संख्या 32 हो गई है। 102 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में 25 नए मामलों के बाद 97 मरीज सामने आ चुके हैं।  

इंदौर में महिला ने तोड़ा दम, कोरोना से मृतकों की संख्या पांच हुई

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को पांचवीं मौत हो गई। इंदौर की 49 वर्षीय महिला ने सोमवार रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में से तीन अकेले इंदौर शहर के निवासी थे जिनमें से दो की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाली 49 वर्षीय महिला ने मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में आखिरी सांस ली।

इंदौर में महिला ने तोड़ा दम, कोरोना से मृतकों की संख्या पांच हुई

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण से सोमवार को पांचवीं मौत हो गई। इंदौर की 49 वर्षीय महिला ने सोमवार रात अस्पताल में दम तोड़ दिया। मृतकों में से तीन अकेले इंदौर शहर के निवासी थे जिनमें से दो की मौत पिछले 24 घंटे में हुई है। शासकीय महात्मा गांधी स्मृति चिकित्सा महाविद्यालय के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि चंदन नगर क्षेत्र में रहने वाली 49 वर्षीय महिला ने मनोरमा राजे टीबी (एमआरटीबी) चिकित्सालय में आखिरी सांस ली।

केरल में एक बुजुर्ग की मौत

आज सुबह एक कोरोना पॉजिटिव 68 वर्षीय व्यक्ति का निधन हो गया। इसी के साथ केरल में इस बीमारी से मृतकों की संख्या दो हो गई है। सरकारी मेडिकल कॉलेज, तिरुवनंतपुरम के चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि किडनी फेल होने की वजह से उनकी मौत हुई है।

अंडमान और निकोबार में 33 संदिग्धों की हुई जांच, एक पॉजिटिव मिला

अंडमान एंड निकोबार, आरएमआरसी-आईसीएमआर डॉलीगंज में कोरोना वायरस की जांच के लिए बनाए गए लैबोरेट्री में  29 मार्च को 33 संदिग्ध मामलों की जांच की गई। इनमें से एक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अंडमान और निकोबार प्रशासन ने बताया कि अब तक 99 सैंपल की जांच की गई है, जिनमें 10 संक्रमित मामले सामने आए हैं।

तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर में एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर

निजामुद्दीन स्थित मरकज से आए लोगों में तमिलनाडु, कर्नाटक और जम्मू कश्मीर से भी एक-एक व्यक्ति की मौत की खबर है।

मरकज आए लोगों की तलाश शुरू

तेलंगाना और तमिलनाडु में निजामुद्दीन स्थित मरकज आए लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। तेलंगाना में 194 लोगों को क्वारंटीन किया गया, जबकि तमिलनाडु में कुछ लोगों की पहचान कर ली गई और इनका टेस्ट किया जा रहा है।

Leave a Reply